कांकेरः जिले के पखांजूर में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र से जहरीली गैस चढ़ने से 8 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। दरअसल, उप-स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां जलाई गई थी, इससे निकली जहरीली गैस स्कूल परिसर में फैल गई, जिससे बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जैसे ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी स्कूल के टीचर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल सभी बच्चों को सिविल अस्पताल पखांजूर में भर्ती कराया गया है। जहां, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। वहीं परिजनों ने जांच की मांग की है।
जानकारी मुताबिक, पीवी 43 जयश्री नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास उप-स्वास्थ्य केंद्र में कथित तौर पर दवाइयां जलाई जा रही थीं। स्कूल शिक्षकों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बच्चों के साथ-साथ, कुछ शिक्षकों और अभिभावकों की तबीयत भी खराब होने की खबर है, जिन पर जहरीली गैस का प्रभाव पड़ने की आशंका है। सिविल अस्पताल पखांजूर में सभी बीमार बच्चों का इलाज जारी है।
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों में चिंता बढ़ा दी है। उप-स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों को जलाने और उससे निकली जहरीली गैस के मामले में जांच की मांग की जा रही है।