लुधियानाः शहर के समराला चौक के पास एक ट्रक ने 2 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियों को साइड करवाया। गणिमत यह रही कि कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनियंत्रित ट्रक ने Swift Car और बाइक को मारी टक्कर, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त, देखें वीडियोhttps://t.co/bh2AL1Qj21#RoadAccident #TruckCollision #CityNews #BreakingUpdate #TrafficAlert #AccidentReport #NoCasualties #PoliceAction #NewsUpdate #LatestUpdates #viralvideo pic.twitter.com/TxhBDqegNo
— Encounter India (@Encounter_India) December 2, 2025
जानकारी देते मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने बताया कि वह समराला चौक पर कार के साथ खड़ा था कि इतने में एक ट्रक आया और अनियंत्रित होकर स्विफ्ट कार से जा टकराया। इस दौरान कार ने बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हादसे में कार और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर पुलिस को मामले की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस कर्मी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक की ब्रेक खराब हो गई थी जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर गाड़ी में टकरा गया। मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को साइड में करवाया गया, कोई जानि नुक्सान नहीं हुआ है। आगे की कार्रवाई जारी है।