नई दिल्लीः ‘बॉर्डर 2’ अगले साल रिलीज होने वाली है। इस बार सनी देओल के अलावा कुछ नए चेहरे भी नजर आएंगे। इनमें वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं। वरुण के बाद अब दिलजीत का फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर दिया गया है।
Border-2 की Release Date आई सामने, Diljit ने शेयर किया पहला दमदार लुक, देखें वीडियो#Border2 #Border2ReleaseDate #DiljitDosanjh #DiljitFirstLook #PunjabiCinema #BollywoodUpdate #NewRelease #FilmAnnouncement #ViralVideo #EntertainmentNews #MovieUpdate #TrendingNow pic.twitter.com/ea7afaTKV7
— Encounter India (@Encounter_India) December 2, 2025
फिल्म में दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना के बहादुर फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने 1971 में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया था। उनका लुक काफी प्रभावशाली दिख रहा है। दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर-2’ से अपना पहला लुक शेयर किया है, जिसमें वह बड़ी मूछों और जोश भरे चेहरे के साथ लड़ाकू विमान में बैठे नजर आ रहे हैं। वह खून से लथपथ हैं। फैंस उनके लुक को देखकर हैरान हैं।
एक यूजर ने तारीफ करते लिखा कि बॉर्डर 2 से आपकी पहली झलक वाकई कमाल की है। 23 जनवरी 2026 को लॉन्च के लिए बिल्कुल सही समय है। भारत माता की जय। दूसरे ने लिखा कि बॉर्डर 2 में दिलजीत कमाल लग रहे हैं। अब इस गणतंत्र दिवस धमाके का बेसब्री से इंतजार है।