मोगा। थाना सिटी साउथ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत 200 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को किया काबू। जिसकी पहचान बूटा सिंह पुत्र बेअंत सिंह निवासी साधां वाली बस्ती के रूप में हुई है।
एसएसपी मोगा अजय गांधी और DSP सिटी गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में एसआई जसपाल सिंह अपनी टीम के साथ मिलकर ये कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि शमशान घाट, साधां वाली बस्ती क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी की रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस नंबर 331,धारा 21 NDPS Act के तहत थाना सिटी साउथ मोगा में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बूटा सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। रिमांड के दौरान पुलिस बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक—यानी सप्लाई चेन और खरीददार, डीलर नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी।