पंचकूला: सेक्टर-15 से सवारी लेकर निकले एक ऑटो चालक के साथ लूट हो गई है। कुछ युवकों ने चाकू मारकर ऑटो चालक के साथ लूट की है। चाकू लगने के बाद नाजिम नाम के ऑटो चालक को सेक्टर-6 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चा-कू मार-कर ऑटो चालक के साथ युवकों ने की लू-ट#encounternews #latestnews #crimenews #newsupdate #vdo_post_increase_करो pic.twitter.com/o0wp5spoNh
— Encounter India (@Encounter_India) December 1, 2025
हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। अस्पताल में उपचार करवा रहे ऑटो चालक नाजिम ने बताया कि वह पंचकूला के सेक्टर-15 से सवारी लेकर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए गया था। जैसे ही वह सवारी को रेलवे स्टेशन से छोड़कर वापिस आ रहा था तो कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी।
युवकों ने नाजिम का रास्ता रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। युवकों ने लाठी, डंडों और लोहे की रोड से उस पर हमला कर दिया। वहीं एक युवक ने चाकू के साथ नाजिम पर हमला कर दिया। कुछ युवक उसका फोन और पैसे लेकर भाग गए।
इसके बाद वह घायल हो गया। उसे घायल हालत में सेक्टर-6 के अस्पताल में ले जाया गया। उसकी बाजू पर भी चाका मारा हुआ था। डॉक्टरों ने बड़ी मेहनत के बाद चाकू उसकी बाजू में से निकाला। अब ऑटो चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।