जालंधर, ENS: गोराया हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई। मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि गोराया-फिल्लौर नेशनल हाईवे पर एएसआई सरबजीत सिंह को देर रात सूचना मिली थी। नेशनल बैंक गोराया-फिल्लौर जीटी रोड पर कार का एक्सीडेंट हुआ है। इस दौरान मौके पर पहुंचे एएसआई ने देखा कि एक होंडा सिटी कार नंबर पीबी 10 एफबी 4279 रोड़ पर बनी रेलिंग से टकरा गई थी।
घटना स्थल पर मौजूद कार ड्राइवर ने बताया कि वह हिमाचल से लुधियाना जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा थाना गोराया की पुलिस को दे दी गई है। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पुलिस ने कार चालक के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।