ऊना/सुशील पंडित: आज राजकीय महाविद्यालय ऊना में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो॰ पुनीत कंवर रहे ।उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों एवं रचनात्मक पहल की सराहना की।कार्यक्रम के अंतर्गत
छात्रों को “Prevention is Better Than Cure” शीर्षक वाली एनिमेटेड फ़िल्म दिखाई गई।इसी क्रम में बी.एससी. द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा बनाई गई एड्स जागरूकता पर वीडियो भी प्रदर्शित की गई।बी.एससी. तृतीय वर्ष (मेडिकल) के छात्रों ने मंच पर एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने का संदेश दिया गया।
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस 25 की थीम “Overcoming Disruption and Transforming the AIDS Response” रही।आरआरसी की नोडल अधिकारी, प्रोफेसर शशि कंवर ने सभी का धन्यवाद करते हुए इस क्लब के सदस्यों जिसमें डॉ. प्रमिला, डॉ. सुनील दत्त, प्रो. करण , प्रो. अलका एवं प्रो. निकिता के सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता की सराहना की । इस मौक़े पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. रूचि, डॉ. श्वेता, प्रो. संजय शर्मा एवं डॉ. विपुल उपस्थिति रहे।