जालंधर, ENS: महागनर में काजी मंडी के साथ लगते इलाके संतोषी नगर में गुंडागर्दी नंगा नाच देर रात को उस समय देखने को मिला, जब मामूल विवाद को लेकर 8 से 10 युवकों ने युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने इलाके में लोगों की गाड़ियां भी तोड़ी। घटना में हमलावारों ने युवक की बेरहमी से पिटाई और उसे घायल कर दिया। घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
गुं*डागर्दी का नं*गा ना*च हम*लावारों ने युवक को पी*टा तो*ड़ी गा*ड़ियां#Gundagardi #CityCrime #BreakingNews #ViolenceReport pic.twitter.com/CPGIlcZCiN
— Encounter India (@Encounter_India) December 1, 2025
घटना संतोषी नगर की गली नंबर 2 की घटना है। बताया जा रहा उक्त हमलावार भी संतोषी नगर के रहने वाले है। वहीं संतोषी नगर के मिंटू कुमार ने बताया कि उनके भाई राजीव कुमार का युवक के साथ गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। मिंटू का कहना है कि राजीव गाड़ी पार्क करने के लिए गया था,जहां 2 से 3 युवकों के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। मिंटू के अनुसार 8 से 10 युवक इस घटना के बाद हथियारों से लैस होकर उनकी गली में आ गए और उनके उन्होंने भाई से मारपीट करनी शुरू कर दी।
घटना में भाई को हमलावारों ने बुरी तरह से घायल कर दिया। भाई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान हमलावारों ने उत्पाद मचाते हुए लोगों के टू-व्हीलर तोड़ दिए। मिंटू ने बताया कि पुलिस के आने से पहले ही हमलावर युवक फरार हो गए। आरोप है कि हमलावारों ने कई घरों में पथराव भी किया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।