पठानकोटः जिले के थाना सदर के अंतर्गत पड़ते गांव शामली में घर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घर को आग किसी व्यक्ति ने लगाई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और संबंधित गांव में पहुंची। इस घटना को लेकर पुलिस कर्मियों ने परिवार के साथ पहले आग बुझाने में मदद की, जिसके बाद पूरे मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घर में आग पीड़ित ने खुद नहीं लगा है, बल्कि अन्तरजातीय विवाह करवाने का खमियाजा इस लड़के के परिवार को भुगतना पड़ा है।
जिसके चलते गुस्साए लड़की पक्ष वालों ने लड़के के घर को किया आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को काबू कर लिया है और आगे की कारवाई की जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि अगर पुलिस की टीम समय पर पहुंचकर आग को काबू ना करवाती तो आग पूरे गांव को अपनी चपेट में ले सकती थी। एसपी ने कहा कि उनकी टीम ने जब आग लगने के कारणों की जांच की तो पता चला कि अन्तरजातीय विवाह के कारण लड़की (सोनिया) पक्ष वालों ने गुस्से में आकर लड़के (आकाश) वालों के घर को आग लगा दी।
उन्होंने कहा कि लड़की के घर वालों ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना का मुख्य आरोपी लड़की का दादा मुल्ख राज है। जिसने तेल छिड़क कर घर को माचिस से आग लगा दी। जिस को काबू कर लिया गया। इस घटना के संबंधी पुलिस ने तुरंत पीड़ित पक्ष के बयानों में आधार पर थाना सदर में 131 नंबर एफआईआर दर्ज कर मुल्ख राज सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई की जाएगी।