मोहालीः अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया के करीबी शराब कारोबारी हरप्रीत सिंह गुलाटी को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद विजिलेंस ने छह दिनों की पुलिस रिमांड हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार शराब व्यापारी हरप्रीत सिंह गुलाटी को आज विक्रम मजीठिया से जुड़े मामले में मोहाली कोर्ट में पेश किया गया है। जहां कोर्ट ने हरप्रीत सिंह गुलाटी को 6 दिन के विजिलेंस रिमांड पर भेजा है।
आपको बतादें कि विक्रम मजीठिया मामले में शराब व्यापारी हरप्रीत सिंह गुलाटी गवाह है। बताया जा रहा है कि मामला करोड़ों रुपए के लेन-देन का है। इसके अलावा गुलाटी के जरिये पूर्व मंत्री ने हिमाचल के शिमला और दिल्ली में संपत्तियां बनाई थीं। बता दें कि हरप्रीत सिंह गुलाटी को मोहाली के सेक्टर 106 से गिरफ्तार किया गया था।