खेल डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए और गेंदबाज़ उन्हें रोक ही नहीं पाए।भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं और कोहली 127 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं।
IND-SA Match: Kohli hits his 52nd ODI century, surpasses Tendulkar; Rohit breaks Afridi’s record as India reach 266/4.#Cricket #KingKohli #ViratKohli𓃵 Jihad Puducherry KALYAN PADALA BB OG #SportsUpdate #viratkholi #Century pic.twitter.com/Q4POnvKfmm
— Encounter India (@Encounter_India) November 30, 2025
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
अपनी इस पारी में कोहली ने 10 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोहली के अब SA के खिलाफ 6 वनडे शतक
पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर के नाम था—दोनों के 5-5 शतक थे। अब कोहली इन दोनों को पीछे छोड़कर नंबर 1 पर पहुंच गए हैं।
वनडे क्रिकेट में लगाया 52वां शतक
विराट कोहली पहले ही वनडे के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। इस मैच में उन्होंने अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया है। वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी अब भी विराट कोहली ही हैं।
कोहली – 52 शतक
सचिन तेंदुलकर – 49 शतक
2008 में किया था वनडे डेब्यू
विराट कोहली ने साल 2008 में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू किया था। शुरू से ही उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया।
अब तक उनका वनडे करियर:
306 मैच
14,388 रन
52 शतक
75 अर्धशतक
