डा. रणेश राणा ने मेधावी छात्रों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
साहस, अनुशासन, ऊर्जा और सामाजिक संदेश से भरा प्रदर्शन कार्यक्रम की शान बन गया
बददी के ऋषि अपार्टमेंट में प्रतिभाओं ने खूब बिखेरा जलवा
बददी/सचिन बैंसल: यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज महोत्सव जश्न-ए-उड़ान का भव्य आयोजन आज ऋषि अपार्टमेंट्स, बददी में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हिमालय जन कल्याण समिति नालागढ़ के अध्यक्ष डा. रणेश राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस महोत्सव में नर्सरी से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु-वर्गों के अनुसार नर्सरी से यू.के.जी, कक्षा 1 एवं 2, कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 11 के समूहों में आयोजित हुईं। विद्यार्थियों ने ड्राइंग एवं कलरिंग, म्यूजक़िल मेलोडी (गायन/वाद्य), डांस, रैम्प वॉक, कविता वाचन, कहानी वाचन, पेंटिंग/स्केचिंग, स्पेल बी तथा एक्टिंग/मिमिक्री जैसी विविध प्रतिस्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें छात्रों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण देखने को मिला।

मुख्य अतिथि डा रणेश राणा ने मेधावी छात्रों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गटका प्रदर्शन एवं महिला शक्ति पर आधारित सशक्त प्रस्तुति रही, जिसे दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहना मिली। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित साहस, अनुशासन, ऊर्जा और सामाजिक संदेश से भरा यह प्रदर्शन कार्यक्रम की शान बन गया और तालियों की गडग़ड़ाहट ने बच्चों का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया।
विशिष्ट अतिथि डा. रणेश राणा ने अपने संदेश में कहा कि यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों को कला, संगीत, खेल और रचनात्मक अभिव्यक्ति के इतने सुंदर अवसर प्रदान करना अत्यंत सराहनीय है। यहां के बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और प्रस्तुति अद्भुत है। मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अत्यंत खुशी और गर्व महसूस हुआ। स्कूल निदेशक जतिन अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि जश्न-ए-उड़ान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि अपने नाम के अनुरूप बच्चों को सपनों की उड़ान देने का हमारा प्रयास है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा अपनी प्रतिभा को पहचान पाए, उसे निखार पाए और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। यूनिसन परिवार हर विद्यार्थी को एक सकारात्मक, प्रेरक और अवसरों से भरा मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।