ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के एमसी पार्क के सामने जिले का पहला दवाइंडिया जेनेरिक फार्मेसी शुरू किया गया। इस नई सुविधा के शुभारंभ अवसर पर ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अविनाश कपिला और व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत भी विशेष रूप से मौजूद रहे। दवाइंडिया जेनेरिक फार्मेसी के खुलने से अब ऊना और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सामान्य मेडिकल स्टोर की तुलना में दवाइयां काफी कम कीमत पर उपलब्ध होंगी।
फार्मेसी संचालक राहुल व क्यूम का कहना है कि यहां ब्रांडेड कंपनियों के महंगे विकल्पों की जगह गुणवत्ता-मान्यताप्राप्त जेनेरिक दवाइयां दी जाएँगी, जिससे आम जनता की जेब पर बोझ काफी कम होगा। उन्होंने कहा कि जेनेरिक दवाइयों का प्रभाव ब्रांडेड दवाइयों के समान ही होता है, लेकिन कीमत बहुत कम होने के कारण गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को सीधी आर्थिक राहत मिलती है। ऐसे में यह फार्मेसी आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को सहज और सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने कहा कि जेनेरिक दवाओं का उपयोग बढऩे से लोगों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलती है।
उन्होंने फार्मेसी संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह दुकान आने वाले समय में जिले के लिए एक विश्वसनीय और मानक सेवा केंद्र साबित होगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिंस राजपूत ने कहा कि यह फार्मेसी आम उपभोक्ताओं को सस्ती दवा उपलब्ध करवाकर समाजसेवा का काम करेगी। इस अवसर पर डा. सुभाष शर्मा, ओंकार कपिला, विजय आंगरा, प्रिंस मक्कड़, आशिमा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।