लाइफस्टाइलः सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक मनी प्लांट को लगभग हर घर में लगाया जाता है, लेकिन अक्सर लोग इसे गलत जगह पर रख देते हैं या इसकी देखभाल में छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिससे यह सूखने लगता है। जबकि सर्द मौसम में मनी प्लांट को खास देखभाल की जरूरत होती है।
गार्डनिंग एक्सपर्ट्स ने मनी प्लांट को बचाने, उसकी देखभाल करने और तेजी से ग्रोथ देने के लिए 4 जरूरी सीक्रेट्स और एक खास ‘लाल घोल’ यानी कि होममेड फर्टिलाइजर के बारे में बताया है।
मनी प्लांट की जगह और पानी देने की मात्रा का पता होना जरूरी
मनी प्लांट को सही जगह पर रखना उसकी सेहत के लिए सबसे पहला और जरूरी कदम है। पौधे को कभी भी सीधी, तेज धूप में नहीं रखना चाहिए। सीधी धूप इसके पत्तों को जला सकती है और पौधा तेजी से सूख सकता है। इसे हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां रोशनी अच्छी हो, लेकिन वह छाया में रहे। जैसे कि खिड़की के पास, जहां सुबह की हल्की धूप या दिनभर छनी हुई रोशनी आती हो। इसी के साथ मनी प्लांट को ओवरवॉटरिंग से भी बचाना चाहिए।
इस दौरान हफ्ते में एक बार ही पानी डालें या फिर तभी दें जब गमले की मिट्टी सूख जाए। दूसरी ओर पत्तों पर जमा धूल-मिट्टी उनकी सांस लेने की प्रक्रिया को बाधित करती है। पत्तों को हमेशा गीले कपड़े से पोंछकर साफ रखें। अगर पत्तों पर पानी का स्प्रे करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि पानी पत्ती पर रुका न रहे। खुद नहीं सूखता, तो उसे पोंछकर साफ कर दें।
ऐसे बनाएं लाल घोल

मनी प्लांट की खूबसूरती उसके चमकदार पत्तों में होती है। इसे बनाए रखने के लिए दो चीजें जरूरी हैं, पोषक तत्व देना और सफाई। फर्टिलाइजर बनाने के लिए ¼ चम्मच कॉफी पाउडर और ¼ चम्मच हल्दी पाउडर को पानी में घोल लें। पानी उतना ही डालें जितनी पौधे को जरूरत है। यह लिक्विड फर्टिलाइजर मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है।
डिस्क्लेमर: ये केवल जानकारी के लिए है। हमारा चेनल इसकी सत्यता और सटीकता की जिम्मेदारी नहीं लेता है। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।