जगतियालः तेलंगाना के कोंडागट्टू में बीती देर रात लगी भीषण आग में 20 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग कोंडागडू की पहाड़ियों के नीचे बनी दुकानों के एक ग्रुप में लगी।
पेड्डा हनुमान की मूर्ति से लेकर जगतियाल-करीमनगर मेन रोड तक फैली खिलौनों और जनरल स्टोर की एक लाइन आग की चपेट में आ गई। घटना की सही वजह अभी पता नहीं चली है, और अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी यह पता लगा रहे हैं कि आग कैसे लगी।
फायर डिपार्टमेंट के लोग मौके पर पहुंचे और जगतियाल, धर्मपुरी और करीमनगर से टेंडर मंगाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। टीमों ने आग को फैलने से रोकने की कोशिश में देर रात तक ऑपरेशन जारी रखा। भक्तों और स्थानीय लोगों ने राज्य के एक मशहूर हनुमान मंदिर, कोंडागडू मंदिर में एक डेडिकेटेड फायर इंजन न होने पर गुस्सा जताया, उनका कहना था कि देरी से नुकसान और बढ़ गया।