जालंधरः लोहियां ब्लॉक का गांव कंग कलां में सोमवार 24 नवंबर को सुबह की रोशनी के साथ एक मां बेटी से गैंगरेप होने की खबर सनसनी की तरह फैलती गई। यहां डेरे में रहने वाली 36 साल की विधवा मां और उसकी 19 साल की शादीशुदा बेटी के साथ 4 युवकों ने 23 नवंबर की देर रात गैंगरेप किया। अगले दिन सूरज चढ़ने के साथ गांव में पुलिस की गाड़ी आने लगी। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क टीम सहित मौके पर पहुंचे। महिला पुलिस ने पीड़िताओं से जानकारी जुटाई। पता चला कि रात में 4 लुटेरे घर में घुसे थे। घर में महिला, उसकी बेटी, दामाद और बच्चे भी थे। पहले मां को धमकाकर गैंगरेप किया, फिर बेटी से। इसके बाद आरोपियों ने घर में रखी विदेशी शराब भी पी, जो दामाद को जमींदार ने दी थी।
एसएसपी विर्क ने सभी आरोपियों को ट्रेस करने के लिए एसपी सरबजीत राय की सुपरविजन में डीएसपी इंदरजीत सिंह, ओंकार सिंह बराड़, सुखपाल सिंह, सीआईए स्टाफ इंचार्ज पुष्पबाली व 50 से अधिक कर्मचारियों की टीम मैदान में उतारी। क्राइम सीन से लेकर 20 किलोमीटर के दायरे में 350 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पता चला कि आरोपी बाइकों पर आए थे। पुलिस 20 किलोमीटर से सर्किल छोटा करते हुए 5 किलोमीटर पर लाई, जहां लीड मिली कि आरोपी लोहियां के वार्ड नंबर-1 की कॉलोनी में रहते हैं पर पहचान अभी नहीं हो पाई थी। तभी एसएसपी विर्क ने आइडिया दिया कि कॉलोनी में मेडिकल कैंप लगाया जाए।
पुलिस टीम डॉक्टर और सहायकों के वेश में पहुंची। बीपी मशीन, वजन मशीन, विटामिन की गोलियां, आंखों की जांच के लिए टॉर्च सहित अन्य सामान मौजूद था। कैंप में पहले 100 से ज्यादा लोग आए, पर आरोपी नहीं आए। लोगों को आकर्षित करने के लिए केले और सेब भी बांटे गए। बच्चों से कहा गया सबको बुलाएं। 3 घंटे बाद सफलता मिली, जब सांस की बीमारी वाला एक युवक आया।
उसने अपना नाम साजन और मोबाइल नंबर लिखवाया। चेकअप कर उसे कहा गया कि बड़े डॉक्टर को दिखाना होगा। उसकी फोटो खींची गई वह आनाकानी कर रहा था, पर रिकॉर्ड कहकर फोटो ले ली गई। साथ में मौजूद टीम ने पीड़ित मां-बेटी को फोटो भेजी। उन्होंने पहचानते ही रोते हुए कहा यही दरिंदा है। इसके बाद सादे कपड़ों में टीम साजन के पीछे लग गई। थोड़ी देर में रॉकी और अर्श भी कैंप में आए। उन्होंने थकान की शिकायत की, विटामिन की गोली ली, सेब-केला लेकर गए। उनकी फोटो भी ली गई।
इसके बाद दोनों पीड़िताओं ने इन आरोपियों की भी शिनाख्त कर दी। तीनों आरोपी पुरानी रेलवे इमारत में पहुंचे। पीछे-पीछे पुलिस थी। अगले दिन तक पुलिस ने चौथे आरोपी का भी इंतजार किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चौथा आरोपी राजन उर्फ रोहित फरार है जिसके लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।