नई दिल्ली: वेनेजुएला से अमेरिका का तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के ऊपर और आस-पास के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद ही माना जाना चाहिए। अपने सोशल मीडिया ट्रूथ पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि – सभी एयरलाइंस, पायलट, ड्रग और मानव तस्कर, सिर्फ वेनेजुएला के ऊपर और आस-पास के एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद ही मानें। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप का यह बयान वेनेजुएला के लिए धमकी माना जा रहा है।
अमेरिका करेगा ड्रग के खिलाफ सख्त कार्रवाई
न्यूज एजेंसी के अनुसार, सितंबर की शुरुआत से ही पेंटागन ने कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में कथित ड्रग जहाजों पर 20 से ज्यादा हमले किए हैं। इसमें से 80 से ज्यादा लोग मारे गए। मध्य नवंबर में कैरिबियन इलाके में अमेरिकी सेना की मौजूदगी और भी मजबूत हो गई। इस दौरान एक बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड को उस स्तर पर तैनात किया गया जो पिछले तीन दशकों में पहले कभी नहीं देखे गए। अमेरिकी सैनिकों के लिए गुरुवार की रात आयोजित थैंक्सगिविंग समारोह में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका बहुत जल्द वेनेजुएला में ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क के खिलाफ जमीनी कार्रवाई कर सकता है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने किया इंकार
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने ड्रग तस्करी में शामिल होने के आरोप से इंकार कर दिया है। उन्होंने वाशिंगटन पर वेनेजुएला में सरकार बदलने के लिए बहाना बनाने के भी आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने पिछले हफ्ते वेनेजुएला के राष्ट्रपति के साथ फोन पर भी बात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने आमने-सामने मिलने की संभावना पर चर्चा की हालांकि अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि व्हाइट हाउस और वेनेजुएला सरकार दोनों ने ही इस बातचीत पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया है।