भुट्टो का आरोप, खुरवाई में दस मरले खरीद कर 10 कनाल सरकारी भूमि पर किस के इशारे पर हुआ कब्जा
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने उपमंडल बंगाणा प्रशासन पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ के खुरवाई क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा महज़ दस मरले निजी भूमि लेकर करीब दस कनाल सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन इस पूरे मामले पर अनदेखी कर रहा है।
भुट्टो ने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि इतने बड़े स्तर पर सरकारी भूमि पर कब्जा आखिर किसके इशारे पर हो रहा है और प्रशासन इस ओर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा। दविंदर भुट्टो ने कहा कि दूसरी ओर बंगाणा प्रशासन, बंगाणा बाजार में दुकानदारों के दुकानों के आगे बने छज्जों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि प्रशासन के पास बाजार में छज्जों को हटवाने का पर्याप्त समय और संसाधन हैं, तो खुरवाईं में दस कनाल सरकारी भूमि पर बने अवैध कब्जे क्यों नहीं दिख रहे? उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह दोहरा रवैया जनता के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है।
पूर्व विधायक ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता और सरकार की आड़ में कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं और प्रशासन उन लोगों के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, पर प्रशासन की निष्पक्षता उसका असली चेहरा है। बंगाणा प्रशासन किसी की कठपुतली न बने और कानून को बराबरी से लागू करे। दविंदर भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र की जनता सब देख रही है और जानती है कि किसके संरक्षण में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पनप रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे, ताकि सरकारी भूमि को बचाया जा सके और कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास कायम रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा विकास और पारदर्शिता की राजनीति करती आई है, और इसी सिद्धांत पर चलते हुए वह प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि वह बिना किसी दबाव और पक्षपात के जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करे।