अजनाला: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिहं धालीवाल ने पंजाब की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और गैंगस्टरवाद के मुद्दे पर खास प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अकाली दल पर निशाना साधे। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल अपनी खत्म हो चुकी सियासी जमीन को फिर से हासिल करने के लिए गैंगस्टरों की मदद ले रहा है।
धालीवाल ने हाल ही में गैंगस्टर की पत्नी कंचन प्रीत कौर की गिरफ्तारी को लेकर अकाली दल के द्वारा किए गए बेवजह के हंगामे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अकाली दल उसे सिर्फ एक फौजी की बेटी के तौर पर पेश कर रहा है परंतु वह एक नामी गैंगस्टर की पत्नी भी है। उसने चुनावों के दौरान लोगों को डराकर वोटों के लिए दबाव बनाया था।
धालीवाल ने यह दावा किया है कि उनके पास 2013 से 2024 तक गैंगस्टर के खिलाफ दर्ज 20 से ज्यादा एफआईआर का रिकॉर्ड मौजूद है। इसमें हत्या, लूटखसोट और धमकी जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं। गैंगस्टर राजनीति की शुरुआत अकाली-दल, बीजेपी के दस सालों के शासन के दौरान हुई थी। आज वही रास्ता अकाली दल दोबारा अपनाने की कोशिश कर रहा है।
अकाली दल की यह कोशिश आम आदमी पार्टी की भगवंत सिंह मान सरकार सफल नहीं होने देगी। धालीवाल ने पंजाब पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस गैंगस्टरवाद के खिलाफ डटकर लड़ रही है। अदालत में सभी तथ्य सामने आएंगे। जो भी धमकियां देकर वोट लेगा या कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।