अमृतसर। मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते गांव टाहली साहिब में एक घर पर तीन अज्ञात युवकों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। गोली चलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार जिसके घर पर गोलियां चलाई गईं, उसकी पहचान पलविंदर सिंह भट्टी के रूप में हुई है। घटना संबंधी बताया गया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने गोलियां चलाई हैं। जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित परिवार का आय़ा बयान
मामले संबंधी जानकारी देते हुए परिवार ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, न ही हमारे पास कोई रंगदारी का फोन आया है। हमें नहीं पता कि गोलियां क्यों चलाई गईं। बताया जा रहा है कि पांच राउंड गेट पर और एक गोली गाड़ी के टायर में लगी, जिससे कुल छह राउंड गोलियां चलीं, जिनकी तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हो गईं। सुबह जब हमने पुलिस को सूचना दी तो CCTV कैमरे की फुटेज ली गई। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने जल्द ही उनकी पहचान कर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए
जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगाः DSP
DSP मजीठा का कहना है कि जब हमें जानकारी मिली तो हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार के कहने पर हमने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही इन युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।