ऊना/सुशील पंडित: थाना बंगाणा के अन्तर्गत एक महिला ने आरोप लगाया कि पति नशा करता है और ससुर गंदी नजर रखता है व जान से मारने की धमकी देता है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि इसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी,शादी के उपरान्त इसे पता चला कि इसका पति नशा करने का आदि है जिसका फायदा उठाकर इसके ससुर निवासी हमीरपुर ने इसके ऊपर गलत नीयत से गन्दी नजर रखना शुरू कर दिया।
बीती 15 अगस्त 22 को जब इसका ससुर इसे इसको मायके छोड़ने के लिए गाड़ी में आया तो गांव तलमेहड़ा के जंगल में पहुंचे तो इसके ससुर ने गाड़ी खड़ी करके इसके साथ छेड़खानी की, इसी तरह इसका ससुर इसके साथ कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है । इसका ससुर इसे जान से मारने की धमकियां देता है कि अगर किसी से बात की तो जान से खत्म कर देगा ऐसा कहता है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।