चंडीगढ़ः पंजाब भर में दूसरे दिन बस कर्मी हड़ताल पर बैठे हुए है। सरकार ने इस मामले में बस कर्मियों की हड़ताल को गैर कानूनी बताया। वहीं सरकार द्वारा जालंधर सहित कई बस कर्मियों को पत्र जारी करके लोगों को परेशान किए जाने को लेकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी। वहीं इस मामले को लेकर सीएम मान ने प्रेस वार्ता करके कहा कि बस यूनियन के प्रधान अपनी मांगों को लेकर टेबल टाक के जरिए बात करें और उसे हल भी किया जाएगा।
सीएम मान ने कहा कि किसी कर्मी को नोटिफिकेश जारी नहीं किया गया है। सीएम मान ने कहा कि बस कर्मियों द्वारा इस तरह हड़ताल करके लोगों को परेशान करना गलत है। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारी बसों के नतीजे सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि बस कर्मियों को मीटिंग के लिए पत्र भेजा गया है और इस मसले को जल्द हल कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने हरियाणा दौरे पर रोहतक में बॉस्केट बॉल के खिलाड़ी की मौत को लेकर कहा कि वह मृतक खिलाड़ी के परिवार से मिलने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा द्वारा उन पर राजनीति करने का आरोप लगाया गया। सीएम मान ने कहा कि किसी मृतक खिलाड़ी के घर शोक व्यक्त करने पर कौन सी राजनीति हो गई।
मुख्यमंत्री मान ने बताया कि पहले सरकार ने 19,373 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के लिए 4,092 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया था। अब सरकार एक कदम और आगे बढ़ते हुए 44,920 किलोमीटर नई सड़कें बनाने जा रही है, जिनके लिए जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए कुल 16,209 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि किसी भी ठेकेदार से कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा और न ही कोई अधिकारी पैसे मांगेगा। पर इसके बदले सड़क की गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।
एक नई पहल करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक गांवों की पंचायतें सड़क के मटीरियल से संतुष्ट नहीं हो जातीं, तब तक ठेकेदारों को भुगतान रिलीज़ नहीं किया जाएगा। जिस ठेकेदार को टेंडर मिलेगा, उसे ही अगले 5 साल तक सड़क की मेंटेनेंस भी करनी पड़ेगी। जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वाड भी बनाए गए हैं। सरकारी बसों के चक्का जाम पर मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार कर्मचारियों की भर्ती बिना किसी नीति के की गई थी, जिसका खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है। मान ने कहा, मैं नहीं चाहता कि किसी की नौकरी जाए। मैं रोजाना लीगल टीम से बात कर रहा हूँ, पर कर्मचारियों को लोगों को परेशान करने वाला तरीका अपनाना नहीं चाहिए।
केंद्र सरकार पर व्यंग्य करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब केंद्रीय मंत्रियों के लिए एक ‘टूरिस्ट प्लेस’ बन गया है। वे यहाँ आते हैं, साग-रोटी खाते हैं और कहते हैं कि केंद्र को रिपोर्ट देंगे, पर दिल्ली में उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि वहाँ सिर्फ दो लोगों की ही चलती है। कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा द्वारा कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को बता देना चाहिए था कि गैंगस्टर कौन-कौन और कहाँ हैं। इन्हीं लोगों ने गैंगस्टर पाले थे। वे खुलेआम उनका नाम लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये गैंगस्टर पिछली सरकारों ने ही पाले थे। मुख्यमंत्री ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गोली चला कर भाईचारा तोड़ने वाले यह भूल जाएँ कि वे बच निकलेंगे।