लुधियानाः पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भले ही कांग्रेस एकजुट होने के दावे कर रही है। लेकिन कांग्रेस के बी अंदरूनी कलह अभी भी दिख रही है। यही कारण है कि कांग्रेस की मीटिंग हो या कोई प्रोग्राम हो कई नेता उसमें गैर हाजिर दिखाई देते है। ऐसा ही एक मामला अब सांसद दफ्तर से सामने आया है। दरअसल, आज कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का जन्मदिन है।
जिसको लेकर आज एमपी दफ्तर सेंट्रल हलके के पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर, पूर्व विधायक राकेश पांडे. सुनील और पवन धीमान सहित कई कार्यकर्ताओं राजा वडिंग के बर्थडे का केक काटा गया। इस दौरान कई नेता व कार्यकर्ता गैर हाजिर दिखे। जबकि इससे पहले जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने सविधान दिवस के मौके पर मीटिंग रखी थी। इस दौरान भी कई नेता गैर हाजिर दिखे थे। हालांकि संजय तलवाड़ ने आश्वासन दिया था कि जल्द सभी नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। लेकिन संजय तलवाड़ के बयान के कुछ दिन बाद अब कांग्रेस प्रधान के जन्मदिन पर कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग सहित कई नेता गैर हाजिर दिखाई दिए है।
मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आज कांग्रेस प्रधान का जन्मदिन मनाया गया और उनकी लंबी आयु की कामना की। इस दौरान जब उनसे केक काटकर मुंह मीठा करवाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहाकि सभी कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। कांग्रेस प्रधान के गैर हाजिर होने पर कहा कि वह पार्टी के किसी काम से जिले से बाहर है। वहीं अन्य नेता ने कहा कि स्पेशल सेशन शुरू के कारण राजा वडिंग को दिल्ली जाना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को दफ्तर बंद रहता है, लेकिन कार्यकर्ताओं के सुबह से फोन आने शुरू हो गए, जिसके बाद दफ्तर खोला गया और राजा वडिंग का जन्मदिन मनाया गया। वहीं सुरिंदर डाबर ने कहा कि बच्चत भवन में मनाया जा रहा है। लोगों में राजा वडिंग के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह है। वहीं राजा वडिंग के जन्मदिन मनाने की कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि सभी लोग राजा वडिंग की गैर हाजिरी में एक दूसरे का मुंह मीठा करवा रहे है।