पठानकोटः राज्य सरकार ने PRTC और पनबस डिपार्टमेंट में किलोमीटर स्कीम के तहत बसें लाने के लिए टेंडर जारी किया था, जिसके चलते पनबस और PRTC के अनस्किल्ड कर्मचारियों ने बसें जाम कर हड़ताल कर दी थी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आज दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने बसें जाम कर हड़ताल कर दी है और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों लवली व रणवीर सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कच्चे कर्मचारियों की किस्मत हरी स्याही से लिखी जाएगी, लेकिन आज 4 टर्म खत्म होने वाले हैं, इस तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।