मनोरंजन: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान इस समय पान मसाला की ऐड को लेकर मुश्किल में फंस हुए हैं। बीजेपी के नेता और राजस्थान हाईकोर्ट के वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। अब हाल ही में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई है और अगली सुनवाई अब 9 दिसंबर को होगी।
सलमान के वकील ने दी सफाई
इस मामले पर अब सलमान खान के वकील आशीष दुबे ने कोर्ट में सफाई दी है। उन्होंने कोर्ट को यह बताया कि अब शिकायत की सुनवाई का अधिकार उपभोक्ता आयोग के पास नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि सलमान न तो पान मसाला के निर्माता है और न ही उनके सर्विस प्रोवाइडर। ऐसे में उनको इस मामले में गलत कहना सही नहीं है। शिकायतकर्ता ने उन्हें झूठा ही घसीटकर अनावश्यक उत्पीड़न करने की कोशिश की है।
सलमान ने सिर्फ इलायची की एड की थी
सलमान के वकील ने यह भी कहा है कि दबंग खान ने गुटखा या पान मसाला नहीं बल्कि सिल्वर कोटेड एक इलायची की एड की थी। इसको पान मसाले की श्रेणी में नहीं रख सकते इसी वजह से उनकी शिकायत का आधार ही कमजोर है। वहीं शिकायतकर्ता प्रदीप इंस्ट्रक्टर सिंह हनी ने सलमान खान की ओर से दिए गए जवाब पर आपत्ति जताई है। उनका यह कहना है कि जवाब पर किए गए साइन सलमान खान के असली साइन ही नहीं है। ऐसे में उन्होंने अदालत से यह मांग की है कि सलमान खान को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया जाए और जो साइन किए गए हैं उनकी जांच करवाई जाए।
सलमान पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में केस किया है। उनका कहना है कि पान मसाला कंपनी ने केसर युक्त इलायची और केसर युक्त पान मसाला का दावा किया था। बीजेपी नेता और वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दायर करवाकर आरोप लगाया है कि कंपनी और उसके ब्रांड एंबेसर जनता को पागल बना रहे हैं क्योंकि 5 रुपये के पाउच में असली केसर नहीं हो सकता। ऐसे विज्ञापन युवाओं को पान मसाला और तंबाकू खाने की लत की ओर धकेल रहे है। यह स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालते हैं। उनकी शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने सलमान खान और कंपनी को नोटिस भेजकर इस पर जवाब मांगा था।