अमृतसरः हलका अजनाला के गांवों की तस्वीर बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाते आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता तथा विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने लगभग 5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए विभिन्न गांवों के सरपंचों को चेक वितरित किए।
धालीवाल ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से मिशन रंगला पंजाब के तहत प्रत्येक हलके में विकास कार्यों को गति देने के लिए विशेष फंड जारी किया गया है। इसी क्रम में अजनाला हलके को ढाई करोड़ रुपये की राशि जारी हुई थी। कुल 5 करोड़ रुपये की पहली किस्त के रूप में 2.5 करोड़ रुपये के चेक अजनाला और रमदास ब्लॉक की पंचायतों को सौंपे गए।
धालीवाल ने कहा कि मिशन रंगला पंजाब के तहत हर गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा और विकास कार्यों को तेजी से पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरपंचों को चैक कैश करवा काम शुरू करवाने के आदेश दे दिए है। इन पैसों से गांवों की फिरनियां, गलियां और नालियां बनाई जाएगी। बाकी रहते कामों को भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।