लुधियानाः शहर में लुटेरों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वह सड़क पर कोई भी अकेले व्यक्ति को अपना शिकार बना लेते हैं। ताजा मामला गैसपुरा इलाके में एसबीएस नगर के नजदीक थरीके से सामने आया है जहां, मोटरसाइकिल लुटेरों ने साइकिल पर जा रहे 2 युवकों को घेरा और लूट लिया। एक युवक ने विरोध किया तो लुटेरों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना 25 नवंबर की देर रात करीब 11.15 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इसकी सीसीटीवी अब सामने आई है।
इस इलाके में 2 साइकिल सवारों से लू/ट, तेजधार हथि/यारों से की मार/पीट
NEWS:https://t.co/RMUOTT3oDW#PunjabNews #LootIncident #CycleRidersAttacked #SharpWeaponsAssault #CrimeAlert pic.twitter.com/pZgmRSzf4U— Encounter India (@Encounter_India) November 29, 2025
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि 2 युवक अपनी-अपनी साइकिल पर काम से लौटकर घर जा रहे थे। जैसे ही वह थरीके के पास पहुंचे तो 2 मोटरसाइकिलों पर करीब 5 लुटेरे आए और उन्होंने साइकिल चला रहे युवक को खींचा, जिससे वह गिर गया। इतने में दूसरा मोटरसाइकिल भी आया और उन्होंने युवक को घेर लिया।
तभी दूसरा साइकिल सवार युवक भी वहां पर आ गया। लुटेरों ने पहले एक युवक से मोबाइल व पैसे निकाले। दूसरा साइकिल सवार अपनी साइकिल लेकर आगे निकला तो वो पीछे से भागकर गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। युवक नीचे गिरा और लुटेरों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसके पास से भी मोबाइल व पैसे लेकर फरार हो गए। युवक को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को शिकायत दे दी गई है।