मोहालीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अल सुबह बस अड्डे पर दबिश दी। दरअसल, अल सुबह 5 बजे सीएम मान ने कुराली बस अड्डे पर अचानक छापा डालकर सबको चौंका दिया। हैरानी की बात यह रही कि मुख्यमंत्री मान बिना किसी काफ़िले, सुरक्षा जत्थे या पहले से सूचना दिए अकेले ही बस अड्डे पर निरीक्षण करने पहुंच गए।
उन्होंने बस अड्डे की सफ़ाई, सुविधाएँ, यात्रियों की समस्याएँ और परिवहन सेवाओं की जांच की। अचानक आने पर कई अधिकारी और कर्मचारी भी हैरान रह गए। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कुछ कमियों के बारे में निर्देश दिए और लोगों से सीधे फीडबैक भी लिया। इस अचानक चेकिंग से परिवहन विभाग में हलचल मच गई है।