लुधियानाः पंजाब में बीते दिन शाम को ताबड़तोड़ पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए गए। जिसके बाद देर रात जिल में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेश कुछ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए। जारी की गई सूची में 4 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई का तबादला किया गया है। आदेशों के अनुसार सभी को अपनी नई तैनाती पर तुरंत चार्ज लेने के भी आदेश दिए गए हैं । बता दें कि पंजाब में जिला परिषद और जिला समिति के चुनाव होने जा रहे हैं।

सूची के अनुसार इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह को थाना फोकल प्वाइंट से थाना मेहरबान लगाया है। इसी तरह इंसपेक्टर जगदेव सिंह को मेहरबान से थाना सदर नियुक्ति किया है। इंस्पेक्टर अवनीत कौर को थाना सदर से थाना डेहलों ट्रांसफर किया है। इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह देहल को थाना डेहलों से थाना बस्ती जोधेवाल में तैनात किया गया है। सब-इंस्पेक्टर दलबीर सिंह बस्ती जोधेवाल थाना से एसएचओ फोकल पॉइंट भेजा गया है। सब-इंस्पेक्टर जगतार सिंह को बंसत एवेन्यू से थाना डाबा और एएसआई धमेंदर सिंह को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी बसंत एवेन्यू लगाया है।