अमृतसरः जिले के वडाला भीट्टेवड़ गांव में देर रात उस समय दहशत का माहौल बन गया जब नशा बेचने से रोकने पर हमलावारनों ने व्यक्ति पर गोलियां चला दीं। इस घटना में 46 वर्षीय दिलबाग सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव वासियों के अनुसार 2 अज्ञान युवक मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने दिलबाग सिंह पर नज़दीक से फायर करने शुरू कर दिए। घटना को लेकर गांव वासियों और घायल के परिजनों ने बताया कि घटना के दौरान वह घर में आराम कर रहे था कि अचानक गोली की आवाजें सुनाई दीं।
जब सभी बाहर निकले तो दिलबाग सिंह खून से लथपथ पड़ा मिला। मौके से 2 से 3 गोलियों के खाली खोले भी बरामद हुए हैं। गांव वासियों के मुताबिक गोली दिलबाग सिंह के कंधे में लगी है, इसलिए उसकी जान को फिलहाल खतरा तो नहीं है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है। जिसके बाद उसे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित दिलबाग सिंह और उसके परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोग गांव में नशा बेचते थे।
जब उसे नशा बेचने से रोका तो उनसे झगड़ा हुआ और देर रात कुछ अज्ञात लोगों को साथ लेकर उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिनमें से 2 गोलियां मेरे कंधे में लग गईं। उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब मीडिया कर्मी घटनास्थल पर कवरेज के लिए पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी अजयपाल सिंह ने कैमरों को हाथ लगाकर कवरेज रोकने की कोशिश की, जिससे मीडिया और पुलिस अधिकारियों के बीच तनाव भी देखा गया। गांव में दहशत का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव में नशे और गुंडागर्दी को रोका जा सके।