अमृतसर। सीआईए-2 के कार्यालय में शुक्रवार को एक एएसआई की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान एएसआई जतिंदर सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ASI जतिंदर सिंह अपनी सर्विस पिस्टल 9 mm साफ कर रहे थे, इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो सीधे उनके सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बारे में जानकारी देते हुए ACP शिवदर्शन सिंह ने कहा कि यह बहुत दुखद और अचानक हुई घटना है। उन्होंने कहा कि दोपहर में ASI जतिंदर सिंह अपने ऑफिस में अकेले बैठे थे और अपनी सर्विस पिस्टल साफ कर रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि पिस्टल संभालते समय अचानक गोली चल गई, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। ACP ने कहा कि घटना की जांच जारी है और मौके से सभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पूरी जांच के बाद ही और बातें सामने आएंगी। पुलिस परिवार और सहकर्मियों ने ASI जतिंदर सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया है।