ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव मैडी में बस की टक्कर लगने से बाइक चालक व्यक्ति की मौत हो गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार निवासी मैड़ी तहसील अम्ब ने बताया कि बीती शाम करीब 4.30 बजे यह सैर को जा रहा था तो मैड़ी पंचायत घर के पास बस संख्या एचपी 72 सी-4998) जिसे कुलदीप सिंह पुत्र रण सिंह निवासी ज्वार तहसील अम्ब चला रहा था, जोकि तेज रफ़्तार से आई और सामने से आ रहे बाइक संख्या एचपी 19 एफ-3319) जिसे मदर शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी मैड़ी खास अम्ब चला रहा था को टककर मार दी। इस टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गईं।
वहीं इस संबंध में पुलिस ने आरोपित बस चालक के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।