लाल चंद कटारूचक्क ने आगामी गेहूं खरीद सीज़न की समीक्षा की
चंडीगढ़: खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज गेहूं के खरीद सीज़न 2026-27 की तैयारी की समीक्षा करने के लिए दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
आज यहां अनाज भवन में हुई इस बैठक के दौरान रबी मंडीकरण सीज़न (आरएमएस)–2026-27 को ध्यान में रखते हुए आवश्यक लकड़ी के क्रेटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पनग्रेन द्वारा रबी मंडीकरण सीज़न 2026-27 के लिए खरीद और भंडारण की आवश्यकता को पूरा करने हेतु विभिन्न एजेंसियों को 12 लाख लकड़ी के क्रेटों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें से पंजाब स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 1 लाख लकड़ी के क्रेट उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभागों के प्रभारी मंत्री होने के नाते, कटारूचक्क ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पंजाब स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक को पनग्रेन को 1 लाख से अधिक लकड़ी के क्रेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि रबी मंडीकरण सीज़न 2026-27 के दौरान गेहूं की खरीद एवं भंडारण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।
इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के सचिव प्रियंक भारती, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक वरिंदर कुमार शर्मा, मुख्य प्रधान वनपाल (हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स) धर्मेंद्र शर्मा, विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अंजुमन भास्कर तथा पंजाब स्टेट फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एम.डी. प्रवीन कुमार भी मौजूद थे।