अमृतसर। तरनतारन उपचुनाव के दौरान दर्ज हुए चार अलग-अलग मामलों में अकाली दल उम्मीदवार सुखविंदर कौर की बेटी कंचनप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर करीब 12 बजे वह पूछताछ के लिए मजीठा पुलिस स्टेशन पहुंचीं। कई घंटों की पूछताछ के बाद शाम लगभग 5:30 बजे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
कल कोर्ट में पेश किया जाएगा
अकाली दल नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने कंचनप्रीत की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कल कंचनप्रीत कौर को अमृतसर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पूर्व विधायक वल्टोहा का आया बयान
पूर्व विधायक वल्टोहा ने सरकार पर आरोप लगाया कि कंचनप्रीत को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की परंपरा में विरोधियों के घर की महिलाओं का सम्मान किया जाता है, लेकिन इस मामले में राजनीतिक दबाव बनाकर केस दर्ज किए जा रहे हैं ताकि युवाओं को राजनीति में आगे न बढ़ने दिया जाए।
वल्टोहा ने बताया कि अदालत ने कंचनप्रीत को राहत दी हुई थी और आदेश दिया था कि यदि कोई नया मामला दर्ज करना हो तो कम से कम 7 दिन पहले नोटिस देना जरूरी है। वल्टोहा ने दावा किया कि कंचनप्रीत कौर की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि वह 2027 के चुनाव में विधायक बन सकती हैं।