लुधियानाः जिले में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ने लग गई है। वहीं हैबोवाल इलके में देर रात 2 चोरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दरअसल, चोरों ने पहले डेपार्टमेंटल स्टोर का शटर तोड़ने की कोशिश, लेकिन नाकाम होने के बाद वह चले गए और 2 मिनट बाद फिर वापिस आए। जिसके बाद शटर तोड़ने में कामयाब होने पर डेपार्टमेंटल के अंदर से चोरों ने सामान चुरा लिया।
घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ चोर जाते-जाते कोल्डड्रिंक के कैन ले गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि मुंह ढके 2 चोर स्टोर में घुसते है तो काउंटर के पास से सामान और नगदी चुरा लेते है। हालांकि इस दौरान घटना को अंजाम देते समय एक चोर ने मुंह से कपड़ा हटा लिया था। जिसके बाद वह जाते समय कोल्ड्रिंक के कैन भी ले गए।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दोनों चोर पहले स्टोर के बाहर पहुंचे और शटर तोड़ने की कोशिश की। कुछ देर मशक्कत के बाद भी सफल न होने पर आगे चले गए। करीब 2 मिनट बाद दोनों फिर मौके पर आए और इस बार शटर तोड़कर अंदर घुसने में कामयाब हो गए। स्टोर के अंदर उन्होंने कुछ सामान उठाया और कुछ ही मिनटों में बाहर निकलने लगे। हैरानी की बात यह रही कि जाते-जाते दोनों चोरों ने स्टोर में रखी फरीज़ में से कोल्डड्रिंक निकाली और उसके बाद आराम से फरार हो गए।