जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के पारस एस्टेट में 21-22 नवंबर की रात को 13 साल की लड़की गुम हुई थी। वहीं लड़की का शव पड़ोसी के घर से बरामद हुआ। इस घटना को लेकर पंजाब भर के लोगों में रोष पाया जा रहा है। वहीं आज मिट्ठू बस्ती में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बच्ची की आज अंतिम अरदास रखी गई है। इस दौरान भोग समागम में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, डीसीपी नरेश डोगरा सहित कई सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल हुए है। वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक नेता भी परिवार से शोक व्यक्त करने गुरुद्वारा साहिब में पहुंच रहे है।
बता दें कि इस मामले में एडीसीपी 2 हरविंदर सिंह गिल ने बताया कि कार्रवाई में कोताही बरतने के मामले में एएसआई डिसमिस कर दिया गया है। एडीसीपी ने कहा कि इस मामले में पहले एएसआई मंगतराम को सस्पेंड किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद इस मामले की गहनता से जांच की गई तो एएसआई की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद आज एएसआई को डिसमिस कर दिया गया है। 4 पुलिस कर्मियों की लापरवाही करने के मामले में एडीसीपी 2 ने बताया कि 2 पीसीआर कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है।