जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची के कत्ल मामले में लगातार लोगों में रोष पाया जा रहा है। वहीं सूत्रों से अनुसार इस केस में कार्रवाई के दौरान लापरवाही बरतने वाले एएसआई मंगत राम को पुलिस ने नौकरी से डिसमिस कर दिया है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मौके पर पहुंचने वाले ऐसे मंगतराम को डिसमिस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की मांग थी कि एएसआई की नालायक की इस मामले में देखी गई है जिसके कारण उन्हें डिसमिस कर दिया गया है।