जालंधर, ENS: गोराया हाईवे पर सुबह तेज रफ्तार कार का टायर फटने से हादसा हो गया। इस घटना में चालक से कार बेकाबू होकर रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में दंपती घायल हो गए। कार में सवार बीएसएफ जवान को चोट आई हैं जबकि उसकी पत्नी सामान्य हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा बल के एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी में बीएसएफ के जवान बजरंग सहाय चला रहे थे और उनके साथ उनकी पत्नी सवार थीं।
वे दोनों गुरदासपुर के बीएसएफ बटालियन में तैनात हैं और गुरदासपुर से दिल्ली जा रहे थे। वहीं घटना के दौरान इंसानियत तब दिखी पीछे गोराया के भाई मति दास, स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल नीतू बाला अपने ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर आ रहे थे। उन्होंने घायल को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर प्राथमिक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार पलाईओवर से नीचे गिर गई है।
मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त कार को साइड पर करवाया। चालक को प्रिंसिपल ने अस्पताल पहुंचा दिया था। वहीं, प्रिंसिपल नीतू बाला ने बताया कि जो कार पलाईओवर से नीचे गिरी। वह उसके पीछे ही आ रही थी। हादसे के बाद उन्होंने गाड़ी मोड़ी तो देखा कि उसमें एक महिला भी है। महिला के पति ने खुद को पठानकोट की बीएसएफ बटालियन में कार्यरत बताया। इसके बाद दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।