फिरोजपुरः आरएसएस वर्कर नवीन अरोड़ा की हत्या मामले में शामिल मुख्य शूटर बादल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली लगने से शूटर बादल की मौत हो गई है। निजी तौर पर हुए मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी हुई। व्यक्ति टोल प्लाजा के पास गांव जीवां की ओर भागने लगा था, तभी पुलिस ने गोली चला कर एनकाउंटर किया।
Read in English:
Key suspect in murder of RSS leader’s son shot dead in police encounter near Ferozepur
बताया जा रहा है कि पुलिस हथियार बरामद करने और आरोपियों के दूसरे साथियों को गिरफ्तार करने के लिए एक गांव के श्मशान घाट पर पहुंची थी। इस दौरान बादल के 2 साथियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
बता दें कि बीते दिनों जिले के मेन बाजार में अनजान व्यक्तियों द्वारा RSS नेता के बेटे नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते फिरोजपुर पुलिस ने पहले 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी जतिन काली के साथ मुठभेड़ कर उसे भी काबू किया था। हालांकि इस दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया था।