बिजनेसः शेयर बाजार में वीरवार को हरे निशान में कामकाज की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स आज 135 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 56 अंकों की बढ़तरी के साथ 26,261.25 के लेवल पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स में लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में काम कर रहे हैं, जिसमें सबसे ऊपर मेटल और ऑटो रहा।
सुबह 9:25 बजे लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 1.15 प्रतिशत चढ़कर कामकाज कर रहे थे, जबकि एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.04 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में 0.89 प्रतिशत की तेजी और एशियन पेंट्स में 0.87 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है। इसके अलावा, ICICI Bank में भी 0.82 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है।
दूसरी तरफ, इटरनल के शेयर 0.68 प्रतिशत और टाइटन में 0.28 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। इसके बाद मारुति सुजुकी के शयरों में 0.27 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.12 प्रतिशत की कमजोरी देखी जा रही है।
बता दें कि एक बार फिर विदेशी निवेश भारतीय बाजार की तरफ लौट रहे हैं। बुधवार, 26 नवंबर को विदेशी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) 4,778 करोड़ रुपये के नेट बायर्स रहे, जबकि डोमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 6,248 करोड़ रुपये की खरीदारी की।