फगवाड़ाः शहर में चोरी वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि संकरी बस्ती वाले इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है। वहीं ताजा मामला मोहल्ला थानेदारां से सामने आया है, जहां आज दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने घर को निशाना बनाया। चोर घर के दरवाज़े और अलमारियों के ताले तोड़कर अंदर घुसे और घर से लाखों रुपये की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे दोपहर करीब 12:30 बजे रिश्तेदारी में शादी के लिए गए थे और लगभग 2:30 बजे वापस आने पर घर के दरवाज़े के ताले टूटे हुए मिले।
घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे। उनके अनुसार चोरों ने लगभग डेढ से 2 लाख रुपये की नगदी और सोने के आभूषण ले लिए हैं। प्रशांत शर्मा ने बताया कि घर में से चोर नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि 2 घंटे के लिए घर से बाहर गए थे। इस दौरान पीछे से चोर से लाखों की नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़िता रिंपल ने बताया कि वह अर्बन एस्टेट इलाके में मामे की बेटी की शादी में गई हुई थी। इस दौरान जब वह दोपहर 2.30 बजे आए तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे।
जिसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। इस दौरान घर से 4 चेन, 4 अंगूठियां, 2 गहने के सेट, 6 चूड़ियां और डेढ से 2 लाख की नगदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दिया और उसने टोपी पहनी हुई थी। घटना की सूचना तुरंत फगवाड़ा पुलिस को दे दी गई है। परिवार ने बढ़ती चोरियों और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर चिंता जताई है और मांग की है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाएं और हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।