ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा राजनीतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान से संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का विषय था ”हम,भारत के लोग “। इस दिवस का उद्देश्य लोकतंत्र की अवधारणा को संजोना और संविधान की महत्ता से छात्रों को अवगत करवाना था।राजनीति विज्ञान विभाग ने कार्यक्रम से पहले पूरे परिसर में एक संविधान जागरूकता मार्च भी निकाला। विभाग ने संवैधानिक मूल्यों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को हमारे संविधान निर्माण की ऐतिहासिक विरासत से अवगत कराया।इस दिवस को मनाने के लिए कुछ गतिविधियों की योजना बनाई गई थी, जिनमें कविता पाठ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता,लोकतंत्र के चार स्तम्भों पर केन्द्रित पैनल चर्चा, संविधान पर प्रश्नोत्तरी शामिल थी।सभी धाराओं के छात्रों को शामिल करने और संविधान की सही अवधारणाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए गतिविधियाँ करवायी गई ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. पुनीत प्रेम कंवर, कार्यकारी प्राचार्य गवर्नमेंट कॉलेज ऊना रहे ।पूरे कार्यक्रम का आयोजन और समन्वयन विकास सैनी सहायक प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवित्र दुलारी व प्रो. मनजीत सिंह मान द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र पूरे विश्व के हर देश के लिए प्रासंगिक है। छात्रों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ भाग लिया।
पैनल डिस्कशन प्रतियोगिता में अनिष्का,दिव्यांशी,शम्मी कुमार, आरज़ू ने प्रथम, हसनूर, अनमोल, हर्ष,श्वेता ने द्वितीय, अमन , शुभम ,शुभम ठाकुर, सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में रोहन ने प्रथम, पलक ने द्वितीय तथा ख़ुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कार्तिक प्रथम, विशेष द्वितीय व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रूचि डा. शाम बैंस व प्रो. मनजीत सिंह ने निभाई । कार्यक्रम में डॉ. सुरेश कुमार, प्रो. रविंद्र डोगरा , प्रो. विजय व प्रो. बलदेव मौजूद रहे।