जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके अवैध शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंछी बिहार से आरोपियों के कब्जे से 178 बोतलें बरामद की गई। गिरफ़्तार किए गए आरोपियों की पहचान योगेश कुमार निवासी नीला महल और प्रिंस निवासी बस्ती पीर दाद के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों अवैध शराब की सप्लाई जल्द अमीर बनने की चाह में कर रहे थे। दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम पंछी बिहार के पास गश्त पर मौजूद थी।
इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि 2 आरोपी अवैध शराब का कारोबार करते है और इस समय वह अवैध शराब की सप्लाई देने के लिए कहीं जा रहे है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को काबू करके अलग-अलग कंपनियों की 178 शराब की बोतलें बरामद की।