पठानकोटः जिले में कांग्रेस ने आज भारतीय संविधान दिवस मनाया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट पन्ना लाल भाटिया ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने कई देशों के संविधानों को पढ़कर सविधान लिखा था, ताकि देश के हर वर्ग को बराबर अधिकार मिल सकें और लोग अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें। ऐसे में आज का दिन संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जिसके चलते ज़िले में कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष की लीडरशिप में संविधान दिवस मनाया गया।
इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने देश की पॉलिटिक्स में हो रही उथल-पुथल पर चिंता जताई। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि देश का संविधान बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने बनाया था, इसलिए किसी भी व्यक्ति को उसके बुनियादी अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज लोगों से वो फंडामेंटल राइट छीना जा रहा है, लोगों के वोट चुराए जा रहे हैं, जिसका सबसे नया उदाहरण बिहार चुनाव में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में पूरी तरह सीरियस है और लोगों के फंडामेंटल राइट्स की कुर्बानी नहीं दी जाएगी, इसके लिए कांग्रेस को कुछ भी करना पड़े।