मोहालीः डेराबस्सी-अम्बाला हाईवे पर पुलिस और बदमाशों में आज मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड में लारेंस गैंग के 4 शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर एजीटीएफ टीम और मोहाली पुलिस ने सांझे ऑपरेशन करके आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 शूटर्स को गोली लगने से घायल हो गए। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि कुछ दिन पहले घग्गर के पास कंडे पर पुलिस ने 2 आरोपियों का एनकाउंटर किया था।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਡੇਰਾਬੱਸੀ ‘ਚ ਪੁਲਿਸ ਦਾ ਵੱਡਾ ਆਪ੍ਰੇਸ਼ਨ, ਲਾਰੈਂਸ ਗੈਂਗ ਦੇ 4 ਗੁਰਗੇ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ
Read in English:
Mohali Police Arrest Four Lawrence Bishnoi Gang Members After Armed Encounter in Dera Bassi
इसी ग्रुप के आरोपियों को लेकर एजीटीएफ टीम और मोहाली पुलिस ने सांझे ऑपरेशन चला रही थी। जांच में सामने आया है कि लारेंस बिश्नोई गैंग का ऑपरेटर विदेश में बैठा गोल्डी ढिल्लों और स्पेन में बैठा मंदीप ढिल्लों गिरोह को चला रहे है। इन्हीं के कहने पर आरोपियों ने हथियारों की खेप आगे सप्लाई करनी थी, लेकिन गुप्त सूचना मिलने पर एजीटीएफ और पुलिस आज आरोपियों की डिलवरी को नाकाम करने पहुंची। इस दौरान पता चला कि घटना स्थल पर कमरे में 4 आरोपी छिपे हुए है, जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग की।
वहींं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 2 आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। जबकि 2 अन्य आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। आरोपियों के कब्जे से 7 पिस्टल और 70 गोलियां बरामद हुई है। आरोपियों से डील को लेकर पूछताछ जारी है। आरोपियों में से एक दो पर चोरियों के पर्चे दर्ज है और जेल भी जा चुके है। चारों आरोपी लोकल ही रहने वाले है। आरोपियों ने 5 से 6 राउंड पुलिस पर फायर किए थे, वहीं पुलिस ने 10 से 12 राउंड फायर किए। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी खंगाली जा रही है।