कोटफत्ताः बठिंडा- मानसा रोड पर कोटफत्ता के पास मानसा की तरफ से आ रही वेरका दूध वाली गाड़ी की तेल टैंकर से टक्कर हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार वेरका गाड़ी नंबर पी बी 03 बी जे 3568 और बठिंडा की तरफ से आ रहे एक तेल टैंकर नंबर पी बी 10 एफ वी 7818 की टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि वेरका दूध की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे में घायल ड्राइवर मनदीप सिंह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में ड्राइवर की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।