मोहालीः जिले के डेराबस्सी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की घटना सामने आई है। जहां लारेंस गैंग के गुर्गों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोलियां लगने से 2 आरोपी घायल हो गए। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 2 आरोपियों के पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच में सामने आया है कि पुलिस को आरोपियों के खंडर इमारत में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एजीटीएफ टीम और मोहाली पुलिस ने सांझे ऑपरेशन के दौरान इलाके को सील करके आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पिस्तौलें बरामद की गई। पुलिस को अभी भी इमारत में कुछ बदमाशों के छिपे होने की आंशका है, जिसको लेकर पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबरी एक्टिवा और बाइक भी बरामद की है।