लुधियानाः पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस भी चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है और पार्टी अंदरूनी कलह को लेकर एकजुट होने का दावा कर रही है। हालांकि पार्टी के नेताओं द्वारा रखे जा रहे प्रोग्राम में दिग्गज नेता गायब दिखाई दे रहे है। वहीं ताजा मामला आज कांग्रेस के जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने सविधान दिवस के मौके पर मीटिंग रखी थी। लेकिन इस मीटिंग में भी ना सांसद, ना मंत्री और ना ही पूर्व विधायक पहुंचे। ऐसे में पार्टी कैसे एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में वापसी करेंगी।
हालांकि सविधान दिवस के मौके पर संजय तलवाड़ की पहली मीटिंग थी, लेकिन पहली मीटिंग में दिग्गज नेताओं की गैर मौजूदगी पार्टी की अंदरूनी कलह की ओर कई इशारे कर रही है। वहीं इस दिवस पर जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने कहा कि आज उनकी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी थी। यहां पर उन्होंने सविधान को खतरे में बताते हुए वोट चोरी का मुद्दा उठाया। वहीं मीटिंग में सांसद, मंत्री और पूर्व विधायक की गैरमौजूदगी को लेकर संजय तलवाड़ ने कहा कि आज सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के घर अखंड पाठ का समागम रखा हुआ था, ऐसे में कुछ नेता वहां पर चले गए। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि नेता जानबूझकर मीटिंग में शामिल नहीं हुए।
संजय तलवाड़ ने कहा कि ब्लॉक प्रधानों को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है और कोई घुटबंधी नहीं है। दूसरी ओर संजय तलवाड़ सीनियर नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर यह कहते हुए नजर आए कि सीनियर नेताओं के जिले में आने पर उनसे गैर मौजूदगी के बारे में सवाल किया जा सकता है। इस दौरान एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी 2027 के चुनावों को लेकर सत्ता में वापसी की उम्मीद जताने के दावे कर रही है। दूसरी ओर वह मान भी रहे है कि प्रत्येक परिवार में विचार को लेकर मतभेद होता दिखाई देता है।
उन्होंने कहाकि इसका मतलब यह नहीं है कि सभी नेताओं में मतभेद है। संजय तलवाड़ ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द सभी सीनियर नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। संजय तलवाड़ ने कहा कि जल्द संगठन को मजबूत करने के लिए 95 वार्डों में 12 जिला ब्लॉक प्रधान सहित अन्य नेता जाएंगे। इस दौरान पुराने नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठकर मतभेद दूर किए जाएंगे और चुनावों में पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करके सत्ता में वापसी करती दिखाई देंगी।