मनोरंजन: बिग बॉस का फिनाले अब कुछ ही हफ्ते दूर रहा है। फिलहाल अभी घर में आठ कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। उनमें से भी एक कंटेस्टेंट सीधा फिनाले वीक में पहुंच गया है। टिकट टू फिनाले टास्क में चार कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था और उनमें से एक ने जीत हासिल कर ली है।
गौरव खन्ना बने पहले फाइनलिस्ट
26 नवंबर यानी आज का बिग बॉस 19 का एपिसोड एक कंटेस्टेंट्स के फैंस के लिए काफी अच्छा होने वाला है। वो कंटेस्टेंट्स कोई और नहीं बल्कि अनुपमा के अनुज उर्फ गौरव खन्ना है। गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले टास्क जीत लिया है। शो में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था। इसमें चार कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इन चार कंटेस्टेंट्स में अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट। रिपोर्ट्स की मानें तो इन चारों में से सीधे गौरव खन्ना ने सीधे फिनाले में पहुंच गए हैं। ऐसे में शो को पहला फाइनलिस्ट मिल गया है।
तीसरे राउंड में विनर बने गौरव
चारों कंटेस्टेंट्स के लिए तीन राउंड हुए। इसमें से हर राउंड 20 मिनट का था। पहले राउंड में फरहाना भट्ट बाहर हो गई। दूसरे राउंड में प्रणित मोरे बाहर हुए। इसके बाद गौरव और अशनूर में मुकाबला हुआ। तीसरे राउंड में अशनूर बाहर हो गई जिसके बाद गौरव खन्ना टास्क के विनर बन गए।
View this post on Instagram
ऐसे में गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले जीतकर सीधे फाइनल वीक में पहुंच गए हैं। वहीं इसके साथ ही वह घर के कैप्टन भी बन गए हैं और नॉमिनेशन से सुरक्षित हो गए हैं।
7 कंटेस्टेंट्स में होगा मुकाबला
बिग बॉस 19 में अब 8 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। इसमें से गौरव खन्ना सीधे फाइनलिस्ट बन गए हैं। अब मुकाबला फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच में है। अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि अगला फाइनलिस्ट कौन बनेगा। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वीकेंड के वार पर डबल एविक्शन होने वाला है। डबल एविक्शन में घर से 2 कंटेस्टेंट्स चल जाएंगे जिसेक बाद सिर्फ 6 ही फिनाले में जाएंगे। बचे हुए 6 में से भी एक को हफ्ते के अंदर बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में 5 फिनाले में जाएंगे जिनमें से एक विनर बन जाएगा।