अमृतसरः शहर में चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए पुलिस भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि शरारती तत्व किसी भी तरह की वारदात को अंजाम न दे सकें। इसी के चलते पुलिस ने एक वारदात को होने से पहले ही नाकाम कर दिया।
जानकारी मुताबिक, अमृतसर के पॉश इलाके लॉरेंस रोड पर एक परिवार अपने मरीज को भर्ती कराने के लिए अमनदीप हॉस्पिटल आया था। परिवार ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और वे खुद हॉस्पिटल चले गए। इस दौरान कुछ चोरों ने उनको हॉस्पिटल में जाते हुए देख लिया और वह गाड़ी की बेटरी को निकालने लगे। उसी इलाके में पुलिस की टीम भी गश्त पर थी।
पुलिस कर्मी पवन कुमार ने बताया कि वह गश्त कर रहे थे कि उन्होंने देखा कि कुछ युवक गाड़ी का बोनट खोलकर खड़े है जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने वहां जाकर जांच की तो पाया कि वह कार से बैटरी चोरी करने की फिराक में थे, जो पुलिस को देखते ही फरार हो गए। पुलिस ने उनको पकड़ने की कोशिश की, परन्तु वह हाथ नहीं आए। बाद में पुलिस टीम ने बैटरी अपने कब्जे में ली और जांच के बाद कार मालिक को ढूंढकर उसे बैटरी सौंप दी। कार मालिक ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।